'आधी हकीकत आधा फसाना' रंगमंच पर दिखे अदाकार मीना कुमारी की जिंदगी के कुछ पल - Aadhi Haqiqat Aadh Fasana
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। शहीद भवन में शनिवार की शाम नाटक 'आधी हकीकत आधा फसाना' का मंचन हुआ. विभा मिश्रा स्मृति नाट्य समारोह में मंचित नाटक का निर्देशन संजय गर्ग ने किया. नाटक गुजरे जमाने की अदाकारा मीना कुमारी के जीवन पर केंद्रित था, इसमें उनके बालपन, फिल्म करियर और ट्रेजडी भरे अंत तक की कहानी को दिखाया गया. नाटक के जरिए यह बताया गया कि फिल्म स्टार हो या थिएटर आर्टिस्ट। जिंदगी में सफलता की चकाचौंध के पीछे कलाकार की असली जिंदगी में कई तरह के दुख छिपे होते हैं.