यातायात नियमों का पालन करने के लिए मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने की अपील - ग्वालियर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10446434-thumbnail-3x2-jj.jpg)
ग्वालियर। प्रदेश भर में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ग्वालियर में भी रविवार को साइकिल और वाहन रैली निकाली गई. इस रैली के जरिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई. कार्यक्रम फूलबाग मैदान में संपन्न हुआ. जहां प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर, परिवहन आयुक्त मुकेश जैन, आईजी ग्वालियर रेंज अविनाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए. 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा महीना मनाया जा रहा है. इसके तहत लोगों से अपील की गई कि वह नशे में गाड़ी चला कर अपना और दूसरे का जीवन खतरे में नहीं डालें। हेलमेट पहने, तीन सवारी भी नहीं चलें. इसके अलावा यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें.