आखिरकार 23वें दिन विस्थापितों ने खत्म किया धरना, इन 10 सूत्रीय मांगों पर हुआ समझौता - singrauli news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली। रिलायंस कंपनी के विस्थापितों का धरना प्रदर्शन आखिरकार 23 दिन बाद खत्म हो गया है. 12 सूत्री मांगों को लेकर 23 दिन से हड़ताल पर बैठे विस्तापितों से रिलायंस और जिला प्रशासन ने बातचीत कर 10 मांगे मानने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद विस्तापितों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया. बता दें कि विस्थापितों की मुख्य मांग नौकरी थी जिसको रिलायंस कंपनी ने मानने से इंकार कर दिया.