मकरंद देऊस्कर बने भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर, कहा- महिला अपराधों को लेकर बनेगी नई रणनीति - भोपाल के पुलिस कमिश्नर कौन हैं
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था शुरू हो गई है. पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर (Makrand Deuskar became first police commissioner of Bhopal) ने शुक्रवार को पदभार संभाला है. इन्हें एडीजी साईं मनोहर ने कार्यभार सौंपा है. इस दौरान देउसकर ने कहा यह सिस्टम मध्यप्रदेश में नया है. जुडिशल और एग्जीक्यूटिव वर्क दोनों को समझना होगा. इसे नए सिरे से सीखना होगा. ऐसी व्यवस्था बनानी होगी जो लोगों को समझ में आए. उन्होंने कहा कि महिला अपराधों को लेकर भी नई रणनीति बनानी होगी.