बुजुर्ग की शवयात्रा में बैंड बाजे की ताल पर थिरके लोग, वजह जानकर रह जाएंगे हक्के-बक्के? - madhya pradesh dhar village
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। शवयात्रा में परिवार और रिश्तेदार आंखों में आंसू लिए (unique funeral procession in dhar) गमगीन होकर अर्थी के पीछे-पीछे चलते हैं. लेकिन धार में शवयात्रा के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि देखने वाले हक्के-बक्के रह गए. जिले के तिरला ब्लाक के ग्राम देवीपुरा भुवावदा में 100 साल के बुजुर्ग जाम सिंह की मौत पर रिश्तेदार और ग्रामीणों ने नाचते गाते हुए शव यात्रा निकाली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऐसा लग रहा है मानो यह किसी की शव यात्रा नहीं बल्कि शादी की पालकी निकल रही हो. आदिवासियों की परंपरा है कि जब किसी की व्यक्ति अधिक में मौत होती है हंसी खुशी उसका अंतिम संस्कार किया जाता है. आप भी देखिए अनोखी शव यात्रा का वीडियो...