भगवान गणेश ने दिया जैविक खेती का संदेश, देखें वीडियो - मध्य प्रदेश
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। घोड़ाडोंगरी (Ghoradongri) के बेहड़ीढाना में लक्ष्मीनारायण इवने के निवास पर गणेश प्रतिमा (Ganesh statue) की स्थापना की गई है. इस प्रतिमा के लिए झांकी का निर्माण किया गया, जिसमें भगवान गणेश (lord ganesha) को किसान (farmer) के रूप में बैलगाड़ी से खेत जाते हुए दिखाया गया है. इसके साथ ही झांकी में प्राचीन भारतीय सभ्यता, वेशभूषा को भी दिखाया गया है. लक्ष्मीनारायण इवने ने बताया कि किसानों का ध्यान जैविक खेती की ओर आकर्षित करने के लिए भगवान गणेश की झांकी में जैविक खेती भी दिखाई गई है.