सांप नेवले के बीच खूनी संघर्ष,लाइव वीडियो आया सामने - viral video of fight between snake and mongoose
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर(Ashoknagar)। सांप नेवले के युद्ध की कहानी (viral video of fight between snake and mongoose)अक्सर हम लोगों ने सुनी हैं. जब दो कट्टर दुश्मन आमने सामने हो जाते हैं तो उनमें युद्ध होना स्वाभाविक है और उस युद्ध का परिणाम अंततः एक की मौत के रूप में ही सामने आता है. कुछ इसी तरह का नजारा अशोकनगर से 8 किलोमीटर दूर ग्राम छीर खेड़ा में देखने को मिला. जब दो कट्टर दुश्मन सांप और नेवला आमने सामने आ गए. इन दोनों में काफी देर तक युद्ध चला और अंततः कड़े संघर्ष के बाद सांप को अपनी जान गंवानी पड़ी. सांप और नेवले के बीच हुई आक्रमक जंग का वीडियो किसान ने अपने कैमरे में कैद कर लिया गया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Last Updated : Jul 27, 2021, 11:52 PM IST