101 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा पर हुआ लेजर शो, लोग हुए मंत्रमुग्ध - मुख्यमंत्री कमलनाथ
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। सिमरिया में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 101 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कराई थी, जो सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां धनतेरस के मौके पर लेजर शो का आयोजन करवाया, जिसमें वह खुद भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हनुमान प्रतिमा पर इस तरह के लेजर शो का प्रदर्शन देश में पहली बार हुआ है, जिसकी शुरुआत छिंदवाड़ा से की गई है. वहीं उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश के कई और ऐसे धार्मिक और पर्यटन स्थल हैं, जहां पर लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत की जाएगी.