मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया गया नाटक 'कबीरा खड़ा बाजार में' का मंचन
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल| कबीर जयंती के अवसर पर राजधानी के शहीद भवन में लेखक भीष्म साहनी के नाटक 'कबीरा खड़ा बाजार में' का मंचन किया गया. निजाम पटेल के निर्देशन में हुए इस नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. दर्शकों ने इस नाट्य मंचन की जमकर तारीफ भी की है. ये नाटक 1981 में लिखा गया था. इस नाटक का मुख्य पात्र कबीर मुंहफट और निडर है. आधुनिक काल में भी कबीर का पात्र बहुत ही महत्वपूर्ण है.
लेखक ने कबीर के जरिए खुद को लोगों को सामने रखा है. कबीर ने जिस परिस्थिति का सामना किया है कुछ उसी तरह की परिस्थिति का सामना लेखक ने भी किया है. नाटक के बीच में लाइट चले गई थी, जिसके बाद कलाकारों ने मोबाइल की लाइट और टॉर्च से मंचन किया. हालांकि थोड़ी देर बाद बिजली आ गई थी.