अवैध उत्खनन कर रही एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली जब्त - JCB and tractor trolley seize in Khargone
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-10103101-72-10103101-1609670921513.jpg)
खरगोन खनिज विभाग ने कसरावद विकासखण्ड के ग्राम मुकुंदपूरा में कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है. जब्त जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को खलटाका पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया है. खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान का कहना है कि इस तरह से लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी.