घर के बाहर बैठे लोगों पर आदमखोर सियार ने किया हमला, देखिए LIVE वीडियो - सियार ने हमला किया
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। सिवनी मालवा के बानापुरा में बीती रात एक सियार ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया. जिसके बाद एक युवक को नजदीकी अस्पताल में एडमिट किया गया है. घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है. जब एक सियार घर के बाहर बैठे युवकों पर अचानक टूट पड़ा और काटने लगा. पागल सियार के काटने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद बानापुरा वन परिक्षेत्र अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन सियार नहीं मिला. सियार ने सुबह एक सफाईकर्मी को भी घायल किया है. कुल मिलाकर सियार 5 लोगों को काट चुका है.