Video: देखिए Russell Viper सांप का रेस्क्यू - रसल वाईपर सांप
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर (jabalpur news)। शहर के चांदमारी इलाके में जहरीला सांप निकलने से दहशत फैल गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सर्प विशेषज्ञ गोलू यादव को बुलाया. मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने घर के भीतर से सांप को बाहर निकाला. इसके बाद उसे सुरक्षित पाटबाबा के जंगलों में छोड़ दिया. सांप को जंगल में छोड़ते वक्त का वीडियो भी सामने आया है. गोलू यादव ने बताया कि यह दुर्लभ रसल वाईपर सांप (Russell Viper Snake) है, जो बहुत ही जहरीला होता है. अकसर चूहों की तलाश में यह सांप लोगों के घर में घुस जाता है.