इंसान का हैवान रुप! शख्स ने आवारा कुत्ते को कार से कुचला, देखें इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो - जबलपुर में कु्ते के बच्चे की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14304314-1017-14304314-1643358930985.jpg)
जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत बेदी नगर इलाके से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे देखकर आप भी शॉक्ड रह जाएंगे. एक शख्स ने बेदर्दी से सड़क किनारे सो रहे कुत्ते के बच्चे पर गाड़ी चढ़ा दी. बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता की यह पूरी घटना सामने लगे घर के CCTV में कैद हो गई. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी बिल्कुल आराम से गाड़ी चलाते हुए कुत्ते के बच्चे पर चढ़ा देता है. इस हादसे में कुत्ते के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद एक जानवरों की संस्था ने कार ड्राइवर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस में मामला दर्ज कराया है. अंजना पांडे का कहना है कि स्ट्रीट डॉग के बच्चे पर कार चालक नरेंद्र पाल सिंह ने जान बूझकर अपनी कार चढ़ाई. इसलिए उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल पुलिस ने कुत्ते के बच्चे का पोस्टमार्टम कराया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.