ईटीवी भारत में देखिए सांप का LIVE रेस्क्यू - वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। बारिश आते ही लोगों के घरों में अकसर सांप घुस जाते हैं. इसी वजह से अब इंदौर में स्नेक कैचर्स की डिमांड काफी बढ़ गई है. शहर में हर रोज बड़ी संख्या में सांपों का रेस्क्यू किया जा रहा है. ऐसी ही एक घटना इंदौर के स्कीम नंबर-78 स्थित एक घर में देखने को मिली. जहां रसल वाइपर सांप घर में घुस गया था. बाद में इसकी सूचना स्नेक कैचर राजेश जाट को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया और सुरक्षित उसे जंगल में छोड़ा. इस दौरान ईटीवी भारत ने सांप का लाइव रेस्क्यू भी कैमरे में कैद कर लिया.