कालीबाड़ी में बंगाली समाज ने विधि-विधान से की मां की पूजा-अर्चना, 108 कमल के फूलों की चढ़ाई माला - मां की पूजा अर्चना
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। नवरात्रि के चलते राजधानी भक्ति के रंग में रंगा है, शहर में स्थापित झांकियों के दर्शन के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं कालीबाड़ी में बंगाली समुदाय ने अष्टमी पूजा की. इस मौके पर मां दुर्गा को 108 कमल के फूल की माला चढ़ाई गई, साथ ही 108 दिये जलाकर मां की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई, वहीं बंगाली रीति-रिवाज के अनुसार मां दुर्गा के मायके से जाते समय विजयदशमी के दिन सिंदूर खेला जाता है.