इंदौर : बेंगलुरू के अतुल सुभाष की तरह इंदौर में भी युवक ने सुसाइड किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि सुसाइट नोट के आधार पर मृतक की पत्नी और अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि इंदौर के नितिन ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकार खुदकुशी कर ली थी. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र नितिन ने किया है, उनके खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है.
घटनास्थल पर मिला था 14 पन्ने का सुसाइड नोट
बता दे पिछले दिनों इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले इवेंट फोटोग्राफर नितिन ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी. उसके पास से पुलिस ने 14 पन्नों का सुसाइड नोट मिला था. पुलिस ने सुसाइड नोट की बारीकी से जांच की. जिसमें नितन ने अपनी पत्नी और पत्नी के परिजनों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए. साथ ही राजस्थान के कुछ पुलिसकर्मियों का भी जिक्र सुसाइड नोट में किया है. सुसाइड नोट पर जिन लोगों के नाम का जिक्र है, उन्हें पहले बयान के लिए इंदौर बुलाया जा रहा है.
- पत्नी से तंग युवक ने 14 पन्नों में लिखा दर्द, अगले जन्म मां की मुराद पूरी करने का वादा
- मध्य प्रदेश में अतुल सुभाष जैसा केस, पत्नी पर लगाए आरोप, मरने से पहले बनाया VIDEO
सुसाइड नोट में पत्नी पर संगीन आरोप
बता दें कि मृतक ने अपनी पत्नी पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. पुलिस का कहना है कि अगर ये लोग बयान देने इंदौर नहीं आएंगे तो सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाएगा. पुलिस इस मामले में फूक-फूंककर कदम रख रही है क्योंकि मामला हाई प्रोफाइल है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "सुसाइड नोट में जिनके नाम हैं, उनके बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."