कुख्यात बदमाश धीरेंद्र सिंह और उसके बेटे मन्नू के अवैध निर्माण को किया गया जमीदोंज - Bhopal
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9863944-989-9863944-1607859296882.jpg)
भोपाल। राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुख्यात बदमाश धीरेंद्र सिंह और उसके बेटे मनोज के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. बता दें, कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भूमाफिया, ड्रग्स माफिया सभी तरह के माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. उसी तारतम्य पर इस पर भी कार्रवाई की गई है. मिलावटखोरी के खिलाफ भी अभियान लगातार पूरे प्रदेश भर में जारी है. वहीं बदमाशों की लिस्टिंग कर उनकी संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है और उनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर करने की कोशिश के बाद निशातपुरा पुलिस भी सक्रिय हुई और उनके क्षेत्र में बदमाश के बन रहे मकान पर बुलडोजर चलाकर पांच लाख की संपत्ति को हानि पहुंचाई है. राजधानी में एक साल में कई अपराधियों पर प्रशासन का बुलडोजर चल चुका है जिसमें बड़े-बड़े नाम शामिल हैं.