गुरु रत्नेश्वर धाम में हिंगलाज सेना ने मनाया शंकराचार्य का 96वां जन्मोत्सव - फल और मिष्ठान का वितरण
🎬 Watch Now: Feature Video
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज श्री का 96वां जन्मोत्सव हिंगलाज सेना सिवनी कार्यकारिणी के द्वारा महाराज श्री के जन्म स्थल गुरु रत्नेश्वर धाम दिघोरी में श्रद्धा पूर्वक, बड़ी धूमधाम और परंपरा अनुसार मनाया है. इस पावन अवसर पर हिंगलाज सेना के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग गुरु रत्नेश्वर के पूजन अर्चन पश्चात शंकराचार्य स्वामी जी के छायाचित्र और पादुका पूजन पश्चात महाप्रसाद के रूप में फल और मिष्ठान का वितरण किया.