'व्लादमीर का हीरो' नाटक का मंचन
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। रविंद्र भवन सभागार में नाटक व्लादीमीर हीरो का मंचन किया गया. जिसमें एक भी निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए. ऐसे विचारों को दर्शाया गया. इस नाटक का निर्देशन मनोज नायर ने किया. वहीं अभिनय अनिमेष श्रीवास्तव, शोभित खरे, गणपत पाठक ने किया. परिकल्पना आलोक तांबड़े प्रकाश की और संचालन धन्नू सिन्हा का था.