हैरिटेज वॉक का आयोजन, लोगों को बताया गया शहर का इतिहास - हैरिटेज वॉक
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल में शहर के ऐतिहासिक धरोहर का महत्तव लोगों तक पहुंचाने के लिए हैरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 40 प्रतिभागी हैरिटेज वॉक में शामिल हुए. इस वॉक में गाइड सिकंदर मलिक ने शिरकत की, जिन्होंने पार्टिसिपेट्स को पुराने भोपाल की सैर कराई और शहर के इतिहास और उससे जुड़ी कहानियों को सुनाया. वॉक का आयोजन बेगम ऑफ भोपाल और फर्विड क्लब ने किया. यह वॉक सुबह 10 बजे कमला पार्क से शुरू हुई, जो शीतलदास की बगिया, मोति मस्जिद, गौहर महल से होते हुए सदर मंजिल पहुंची और वहां पर वॉक का समापन हुआ.