भारी बारिश ने बरपाया कहर, घरों में घुसा पानी - Heavy rain shajapur
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. लंबे समय बाद हो रही बारिश से लोगों को राहत तो मिली है लेकिन यह राहत क्षेत्र के कई इलाकों में आफत भी साबित हो रही है. शाजापुर जिले के खोकराकला, तिलावत मेना, पहुंचाने दुधाना सहित एक दर्जन गांव में जलभराव के कारण ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया. सबसे ज्यादा खराब स्थिति खोकरा कला में देखने को मिली. यहां सड़कों पर 5 से 6 फीट पानी जमा हो गया था. जिससे आधी-आधी दुकानें और मकान डूब गए.