रतलाम में बारिश से बिगड़े हालात, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, देखें VIDEO - रतलाम में बारिश कब होगी
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से सामान्य जीवन जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश से कुड़ेल नदी उफान पर आ गई है. रतलाम खाचरोद सड़क मार्ग की पुलिया पर पानी आ जाने से सड़क मार्ग शाम चार बजे से बन्द हो गया. जावरा में बारिश से हाल बेहाल हो गए. सड़कों पर पानी ही पानी हो गया. घण्टाघर छेत्र की दुकानों में पानी भरा गया. इसी के साथ रतलामी गेट, चौपाटी, हाथी खाना छेत्र आदि क्षेत्रों के कुछ घरों में पानी भी घुस गया. पिपलिया खाल पूरा उफान पर आ गया. वहीं बड़ावदा के वार्ड क्रमांक-2 फाचरिया में बारिश के कारण नगर परिषद की पोल खुल गयी. बारिश से शौचालय बह गया. ग्राम उपलाई में भी पूरा गांव में पानी ही पानी हो गया. रतलाम शहर में भी डांट की पुलिया, दोबत्ती, न्यू रोड पर भी सड़कें पानी से लबालब हो गयी.