ग्वालियर में शराब में दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - gwalior
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। ग्वालियर के सबसे व्यस्त फूलबाग चौराहे के पास स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों में आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई. वहीं आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर जा पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. इसी दौरान जब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तभी अंदर शराब के अहाते में रखा गैस सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ, वहीं इस आग में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया, फिलहाल फायर ब्रिगेड़ की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.