आंदोलन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचकर कलेक्टर ने ले ली क्लास, एनएसयूआई के नेता को पहुंचाया थाने - ग्वालियर कलेक्टर
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में तीन दिन पहले एनएसयूआई के छात्र नेता और अन्य छात्रों के बीच हुई गरमा-गरम बहस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम ने आंदोलन कर रहे छात्रों से जैसे ही पढ़ाई संबंधी सवाल जवाब लिए वैसे ही उनकी बोलती बंद हो गई. छात्र ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे थे. इस दौरान एनएसयूआई के छात्र नेता शिवराज यादव द्वारा कलेक्टर पर छात्रों को दबाव में लेने का आरोप लगाया. वैसे ही कलेक्टर ने उसे डपटते हुए पुलिस की मदद से विश्वविद्यालय थाने पहुंचा दिया. बाद में कुछ महीनों तक आंदोलन नहीं करने के बांड पर उसे रिहा किया गया. कलेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (gwalior collector scolded agitating nsui students)
Last Updated : Jan 29, 2022, 10:48 PM IST