गाय की मौत पर धूमधाम से निकाली अंतिम यात्रा, Video देख आप भी हो जाएंगे भावुक - दमोह में धूमधाम से हुआ गाय का अंतिम संस्कार
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। हटा क्षेत्र में एक प्रेम और ममता से भरा वीडियो सामने आया है, जहां एक गाय की अंतिम यात्रा बहुत ही धूमधाम से गाजे-बाजों के साथ निकाली गई. जिसमें नगर के सभी वर्ग के लोगों ने शामिल होकर गाय के प्रति अपनी श्रद्धा प्रदर्शित की. दरअसल, हटा भूतेश्वर महादेव मंदिर में संचालित सुरभि गौशाला की इस गाय से इसलिए प्रेम करते थे क्योंकि, यह गाय निस्वार्थ भाव की थी. गौशाला में जिन बछड़ों की मां की मौत हो जाती थी, उन्हें यह गाय अपना दूध पिलाती और मां का ममत्व देती थी. यही नहीं, नगर के छोटे बच्चे भी इस गाय के थन से मुंह लगाकर दूध पी लेते थे, इसलिए यह गाय सबकी पसंदीदा थी. इतना ही नहीं, गाय को अंतिम विदाई देते समय नगरवासी भावुक भी हो उठे.
Last Updated : Feb 7, 2022, 11:10 PM IST