रेत से भरे चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - रेत से भरे वाहन
🎬 Watch Now: Feature Video
शहर में अवैध रूप से रेत ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने चार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है. वहीं चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि सिरोल थाना पुलिस की टीम ने आज डबरा मुरैना हाईवे पर कार्रवाई की. जहां चोरी छिपे रेत को ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने पुलिस को देख भगाने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इन चारों ट्रैक्टर-ट्रॉली को चालक सहित पकड़ लिया.