मां दुर्गा के रंग में रंगे पूर्व मंत्री पारस जैन, युवक-युवतियों के साथ खेला गरबा और डांडिया, देखें VIDEO - सामाजिक न्याय परिसर उज्जैन
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। सामाजिक न्याय परिसर में हो रहे गरबे में युवतियां और महिलाएं गरबे खेलने आ रही हैं. इस बीच विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन भी पहुंच गए. युवतियों को गरबा खेलते देख 60 की उम्र में भी खुद को वह रोक नहीं पाए और गरबा खेलने लगे. पारस जैन ने युवतियों के साथ गरबा खेला. इसी बीच एक युवती ने उन्हें डंडे दे दिए जिससे पारस जैन डांडिया खेलने लगे.