किसानों के अरमान जलकर खाक: गेंहू की खड़ी फसल में लगी आग - गेहूं के खेत में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। जिले की बाड़ी तहसील के सिरवारा गांव में गेंहू के खेत में आग लगने से किसानों में हडकंप मच गया. देखते ही देखते लगभग 12 एकड़ के खेत में लग गई, जिससे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग इतनी भीषण थी कि प्रशासन और दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, इसके बाद आग पर काबू पाया गया.