गेहूं की पकी फसल में लगी आग, 136 एकड़ फसल जलकर हुई ख़ाक - 136 एकड़ फसल खाक
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। गर्मी का मौसम आते ही आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी हैं. ताजा मामला सिवनी मालवा के डोंगर, रेहड़ा, भांगीया और बोरट गांव की है. जहां गेहूं की तैयार और पकी फसल धू-धू कर जल गई. आग पहले अमलाडा डोंगर स्थित खेत में लगी लेकिन आग ने धीरे-धीरे रेहड़ा, भांगीया के साथ ही ग्राम बोरट तक को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान किसानों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन फसल नहीं बचाई जा सकी और 136 एकड़ फसल खाक हो गई.