Video: सड़क पर चलते हुए आग का गोला बनी लग्जरी कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - ETV bharat News
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। कनाडिया बाईपास (Canadiya Bypass) पर लग्जरी कार रेंज रोवर (Luxury Car Caught Fire) देखते ही देखते आग का गोला बन गई. गनीमत रही कि आग लगते ही ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क के किनारे पर खड़ा कर खुद बाहर आ गया. ड्राइवर ने दमकल को फोन तो लगाया लेकिन उनके आने तक कार राख में तब्दील हो चुकी थी. कार के ड्राइवर ने बताया कि कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. मानपुर में गाड़ी खराब हो गई थी इसलिए सुधारने के लिए ड्राइव कार को इंदौर ले जा रहा था. इस दौरान कार में आग लग गई और कार जलकर खाक हो गई.