बिना अनुमति मंदिर के पट खोलने पर पुजारी के खिलाफ FIR दर्ज - मां दुर्गा धाम मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल में बिना अनुमति मंदिर खोलने और पूजा पाठ करने को लेकर मंदिर संचालक और पुजारी चंद्रशेखर तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मंदिर के पुजारी समेत पांच लोगों के खिलाफ शासकीय आदेशों के उल्लंघन की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दरअसल भोपाल कलेक्टर और सभी धर्म गुरुओं की बैठक में फैसला लिया गया था कि 8 जून से राजधानी भोपाल में धार्मिक स्थल नहीं खोले जाएंगे, इसके बावजूद मां दुर्गा धाम मंदिर के संचालक और पुजारी चंद्रशेखर तिवारी ने मंदिर के पट खोले और मंदिर में पूजा पाठ के साथ हवन भी किया गया. जबकि जिला प्रशासन ने मंदिर खोले जाने को लेकर किसी तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया था. जिसके बाद टीटी नगर थाना पुलिस ने चंद्रशेखर तिवारी समेत 5 लोगों के खिलाफ शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.