दुकान में चोरी के शक में दो परिवारों के बीच हुई जमकर मारपीट - छिंदवाड़ा पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। बाजार क्षेत्र के दो किराना व्यापारी सीताराम अग्रवाल और राजू साहू की दुकानें हैं. शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा सीताराम अग्रवाल की दुकान की दीवार तोड़ दी गई. शनिवार सुबह सीताराम ने जब दीवार टूटी देखी तो उसने राजू को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा. वहीं पड़ोसी दुकानदार और उसके घर के लोगों ने भी जवाब में मारपीट की, जिसमें 5 लोगों को चोटे आई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं चोरी के मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. पूरी घटना परासिया के वार्ड 8 बाजार मोहल्ले की है. इस चोरी में खास बात तो यह थी कि विगत दिनों खाद्य विभाग ने सीताराम अग्रवाल के खिलाफ नकली तेल के मामले में कार्रवाई की थी. साथ ही कुछ तेल के पीपों को जब्त कर सील कर दिया था, और वहीं दुकान पर रख दिया था. बताया जा रहा है कि चोर अन्य सामग्रियों के साथ सील किया हुआ माल भी ले गए.