अशोकनगर: फैशन शो में मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, देखें वीडियो - etv bharat mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। जिले के पर्यटन नगरी चंदेरी में फैशन शो का आयोजन किया गया. इस आयोजन में प्रदेश और देश की नाम गिरामी मॉडल्स, अभिनेत्रियों ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा. फैशन शो का मुख्य आकर्षण मिसेज इंडिया क्लासिक 2019 निमिषा सक्सेना रहीं. वहीं इस आयोजन में मिस अशोकनगर और मिसेज अशोकनगर के खिताब भी दिए गये.