चिलचिलाती धूप में किसान परेशान, सरकारी सुविधाओं से हो रहा वंचित - ख़रीदी केन्द्र
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा मंडी प्रांगण में गेहूं खरीदी केन्द्र तो खोल दिए हैं, लेकिन किसान को सभी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. वहीं पर किसानों के लिए छाया की सुविधा भी नहीं दी गई, जिससे किसानों को धूप में ही खड़ा रहना पड़ता है. जहां टीन के सेट से छाया है तो वहां समिति प्रबंधकों ने गेहूं से भरी बोरियां रख दी हैं.