गरोठ पुलिस प्रशासन किसानों ने किया सम्मान - Garoth police administration
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। जिले के गरोठ की पुलिस ने शहर के एक किसान फसल बेचने के बदले को फर्जी चेक देकर उसके साथ फ्रॉड करने वाले को गिरफ्तार कर किसान का पूरा पैसा वापस करवाया. इस पूरे मामले में एएसआई मूलचंद धाकड़ और उनकी टीम की अहम भूमिका रही. जिसको लेकर आज भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एएसआई मूलचंद धाकड़ सहित वरिष्ठ अधिकारी एसडीओपी परस्ते, थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय सहित स्टॉफ का शाल श्रीफल देकर अभिनंदन किया गया.