प्री मानसून के बाद किसानों ने शुरू की बोवनी - Pre monsoon
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7734150-113-7734150-1592898449631.jpg)
आगर मालवा। जिले के सुसनेर सहित आसपास के क्षेत्र में प्री-मानसून की अच्छी बारिश के बाद किसानों ने खरीफ फसल की बोवनी शुरू कर दी है. तो वहीं कुछ किसान अब भी मानसून की तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं. कुछ जगहों पर टैक्टर के सहारे बोवनी का कार्य किया जा रहा है, तो कहीं आधुनिक जमाने में भी बैलों के सहारे बोवनी की जा रही है.