पुलिस के इस जवान की रैप सुनकर हर कोई हुआ हैरान, आप भी सुनें - jammu and kashmir policeman on colors tv
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान ने अपने हुनर से ऑडियंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने हुनरबाज देश की शान शो में भारत माता की जय, जय हिंद रैप गाया. उनकी इस रैप को सुनकर जज करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और परिणीति चोपड़ा समेत ऑडियंस हैरान रह गए हैं. अब जवान जीवन कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. (jammu kashmir policeman viral video)