मध्य प्रदेश के 'स्वच्छता मंत्री': स्कूल में जाकर खुद साफ किया टॉयलेट, कलेक्टर और डीईओ को लगाई फटकार - Minister Pradyuman Singh cleanliness Campaign
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भोपाल से ग्वालियर लौटे और सीधे शासकीय कन्या विद्यालय हजीरा पहुंच गए. (Minister Pradyuman Singh Tomar Cleaned Toilet) यहां अंदर जाकर देखा तो टॉयलेट में गंदगी का अंबार लगा था. मच्छर भिनभिना रहे थे. यह देखकर ऊर्जा मंत्री को गुस्सा आ गया. पहले तो स्कूल प्रबंधन का फटकारा फिर ग्वालियर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और DEO को कॉल कर उनकी क्लास ली. इसके बाद ऊर्जा मंत्री तोमर ने खुद सफाई का जिम्मा संभाला. उन्होंने खुद ब्रश और पानी लिया और स्कूल टॉयलेट को क्लीन किया. साथ ही इस दौरान बच्चों से बात कर सफाई का संदेश दिया है.