तेज हवाओं के कहर ने मोड़ा टिड्डी दल का रुख, अशोकनगर से रवाना हुईं टिड्डी - तेज हवाओं ने टिड्डी दल का बदला रुख
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7581139-259-7581139-1591932067729.jpg)
अशोकनगर। शहर में करीब 10 किलोमीटर एरिया में टिड्डी दल ने डेरा जमाया हुआ है. रात में प्रशासन द्वारा कई कोशिशों के बावजूद टिड्डी दल शहर में ही रहे. वहीं सुबह तेज हवाएं चलीं जिस वजह से टिड्डियों का दल करीब दो घंटे आसमान में मंडराया और फिर विदिशा की ओर अपना रुख किया.