द्वितीय विश्वयुद्ध की त्रासदी दिखाता नाटक 'खड़िया का घेरा' - निर्देशक आलोक चटर्जी
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल 2019 -20 सत्र के विद्यार्थियों ने बर्टोल्ट ब्रेख्त कृत नाटक 'खड़िया का घेरा' मंचित किया. इस नाटक का हिंदी अनुवाद कमलेश्वर ने किया और नाटक की परिकल्पना और निर्देशक आलोक चटर्जी का था. इस नाटक को ब्रेख्तशैली में करते हुए एक ही अभिनेता द्वारा कई भूमिका अदा की गई है, जिसमें मुखोटे, बैनर और संगीत का प्रयोग कर जगह-जगह एलिवेशन को दिखाने की भी कोशिश की गई.