राजाओं की तानाशाही पर आधारित 'बरनम वन' का मंचन - भोपाल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल के भारत भवन में युवा रचनाकारों की रचनाशीलता पर आधारित बहुकला समारोह दिनमान के अंतिम दिन नाटक 'बरनम वन' का मंचन किया गया. विश्वविख्यात नाटककार शेक्सपियर के नाटक मैकबेथ का हिंदी रूपांतरण रघुवीर सहाय का था और इसके निर्देशक थे व्योमेश शुक्ल. इस नाटक में राजाओं की तानाशाही को दर्शाया गया है.