सागर: शनिवार शाम सर्राफा बाजार इलाके में एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया. विरोध के रूप में रविवार को पुराना शहर पूरी तरह बंद रहा और चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रही. इस दौरान पूरे शहर में लोगों ने काफी समझदारी का परिचय दिया. हालात नहीं बिगड़ने दिए. रविवार देर शाम कलेक्टर और एसपी ने फ्लैग मार्च कर शांति की अपील की. लोगों के व्यवहार की तारीफ प्रशासन ने भी की है. प्रशासन ने कहा कि सागर के लोग बेहद शांतिप्रिय हैं. आखिरकार असामाजिक तत्वों की साजिश को लोगों ने नाकाम कर दिया.
धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
तोड़फोड़ करने के मुख्य आरोपी मोनू जैन को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने वीडियो जारी कर शांति की अपील की. बता दें कि सागर के सर्राफा बाजार में हुए तनाव के बाद पुलिस के हाथ-पैर फूल गए थे. कलेक्टर ने कोतवाली थाना इलाके में पहुंचकर हालात का जायजा लिया. कलेक्टर संदीप जी आर और एसपी विकास सहवाल ने फ्लैग मार्च के रूप में कोतवाली से सर्राफा बाजार होते हुए बड़ा बाजार, लक्ष्मीपुरा और मोराजी पहुंचे और पूरे इलाके का जायजा लिया.
- सागर में धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद जमकर बवाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
- VIP ट्रीटमेंट नहीं मिला तो भड़के परिजन, डॉक्टर्स व गार्डों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
कलेक्टर व एसपी के साथ पुलिस का फ्लैग मार्च
कलेक्टर व एसपी के पहुंचते ही सर्राफा बाजार में लोग इकट्ठे होकर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. सोमवार को भी सर्राफा बाजार इलाके और पुराने शहर में कई व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खोले गए. तनाव की आशंका के चलते लोग अपनी दुकानें बंद ही किए हैं. वहीं, भीड़ ने स्थानीय विधायक शैलेन्द्र जैन के खिलाफ भी नारेबाजी की. वहीं, विधायक ने वीडियो जारी करते हुए सफाई दी है. उन्होंने कहा है "जो घटना हुई है, हम सबके लिए निंदनीय ही नहीं बल्कि अत्यंत निंदनीय है. जिन असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल को तोड़ने की कोशिश की, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए."