ETV Bharat / state

सीधी में प्यास बुझाने निकला जंगल का किंग, दहाड़ सुन पर्यटकों के खड़े हुए रोंगटे - SIDHI TIGER ROARING VIDEO

संजय टाइगर रिजर्व में बाघ की मस्त चाल से पर्यटक रोमांचित हो उठे. लेकिन पास आते ही टाइगर की दहाड़ से हलचल मच गई.

SIDHI TIGER ROARING VIDEO
टाइगर की दहाड़ सुन पर्यटकों के खड़े हुए रोंगटे (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 4:34 PM IST

सीधी: संजय टाइगर रिजर्व का एक रोमांचित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बाघ पर्यटकों के सामने से मस्त चाल में सड़क पार करते दिख रहा है. वहीं, जब टाइगर पर्यटकों के सामने पहुंचता है तो जोर से दहाड़ता है, जिससे पर्यटकों में हलचल मच जाती है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद से इसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

टाइगर की दहाड़ सुन खड़े हुए पर्यटकों के रोंगटे

प्रकृति की गोद में बसा सीधी जिले के अंतर्गत संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह से जंगली जानवरों के अनुकूल है. कई तरह के जानवर इस टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर लुभाते हैं. वहीं, इस टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या भी बढ़ रही है. संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से होते हुए कई छोटी-बड़ी नदियां निकलती हैं. जहां सभी जानवर प्यास बुझाते हैं. इसी क्रम में सोमवार को करीब 12 बजे एक बाघ अपनी प्यास बुझाने नदी को ओर जा रहा था. तभी पर्यटकों के सामने उसने ऐसी दहाड़ लगाई की पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए.

संजय टाइगर रिजर्व (ETV Bharat)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विडियो

संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अधिकारी रविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि "बाघ अक्सर अपनी प्यास बुझाने के लिए अपनी गुफा से बाहर निकलकर नदी की तरफ जाता है, उसी समय यह वीडियो बनाया गया है." पर्यटकों को रोमांचित कर देने वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

सीधी: संजय टाइगर रिजर्व का एक रोमांचित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बाघ पर्यटकों के सामने से मस्त चाल में सड़क पार करते दिख रहा है. वहीं, जब टाइगर पर्यटकों के सामने पहुंचता है तो जोर से दहाड़ता है, जिससे पर्यटकों में हलचल मच जाती है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद से इसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

टाइगर की दहाड़ सुन खड़े हुए पर्यटकों के रोंगटे

प्रकृति की गोद में बसा सीधी जिले के अंतर्गत संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह से जंगली जानवरों के अनुकूल है. कई तरह के जानवर इस टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर लुभाते हैं. वहीं, इस टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या भी बढ़ रही है. संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से होते हुए कई छोटी-बड़ी नदियां निकलती हैं. जहां सभी जानवर प्यास बुझाते हैं. इसी क्रम में सोमवार को करीब 12 बजे एक बाघ अपनी प्यास बुझाने नदी को ओर जा रहा था. तभी पर्यटकों के सामने उसने ऐसी दहाड़ लगाई की पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए.

संजय टाइगर रिजर्व (ETV Bharat)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विडियो

संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अधिकारी रविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि "बाघ अक्सर अपनी प्यास बुझाने के लिए अपनी गुफा से बाहर निकलकर नदी की तरफ जाता है, उसी समय यह वीडियो बनाया गया है." पर्यटकों को रोमांचित कर देने वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.