शराब दुकान में शराबी और पुलिस आरक्षक के बीच विवाद, ग्रामीणों ने की ठेका बंद करने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र की तहसील शिवपुर में गुरुवार की रात शराब की दुकान पर पहले शराब लेने की बात पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. इस दौरान जैसे ही पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पहुंची, वहां पर मौजूद शराब के नशे में एक व्यक्ति ड्यूटी कर रहे पुलिस आरक्षक से विवाद करने लगा. इस बात को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह शिवपुर थाने में आरक्षक के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही शिवपुर में शराब दुकान बंद कराए जाने की भी मांग की है. वहीं पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी रविंद्र पाराशर ने कहा कार्रवाई की जा रही है.