नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप : 50 मीटर बटरफ्लाई रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाली दिव्या सजिता से खास बातचीत - नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी में नेशनल सीनियर स्विमिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन भी कई इवेंट आयोजित किये गए. सोमवार को विमेंस 50 मीटर बटरफ्लाई रेस में हरियाणा की दिव्या सजिता ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया. दिव्या सजिता ने 28.33 सेकेंड में रेस पूरी की और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. दिव्या सजीता ने 28.33 के समय में रेस पूरी कर गोल्ड मेडल जीता है. यह रेस दिव्या के लिए काफी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इसमें रिकॉर्ड बनाने के साथ ही दिव्या सजीता अब इंटरनेशनल गेम्स के लिए भी क्वालीफाई हो गई हैं. 24 सितंबर से बेंगलुरु में होने वाली एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में दिव्या सजीता हिस्सा लेंगी.