भगवान डोल में सवार होकर निकले नगर भ्रमण में, भक्तों का लगा तांता - mp hosangabad news
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। जिले की इटारसी में डोल ग्यारस का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शहर के प्राचीन मंदिर द्वारकाधीश से भगवान को जल में बिठाकर नगर भ्रमण कराया गया. कई भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. भगवान का तालाब पर घाट पूजन कर वापस मंदिर लाया गया. इस दौरान शहर के प्राचीन मंदिर द्वारकाधीश को विशेष रूप से सजाया गया था.