चमत्कार के लिए विख्यात मां कंकाली मंदिर में उमड़ी भक्तों भीड़ - Mata Kankali Temple Shahdol
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। आज साल की पहली तारीख है और आज एक बार फिर से हर साल की तरह इस साल भी माता कंकाली मंदिर में काफी तादात में लोग पहुंचे. अपनी चमत्कार के लिए प्रसिद्ध मां कंकाली माता मंदिर में लोगों की मान्यता है कि साल की शुरुआत मां कंकाली के दर्शन के साथ अगर करें तो सारी मुरादें पूरी होती हैं और साल बेहतर गुजरता है. हालांकि इस दौरान अधिकतर लोग इस बार मां कंकाली के दरबार में कोरोना काल जल्द खत्म करने की अर्जी लेकर भी मां के दर्शन को पहुंचे.