इल्यास को 'सांवरिया' लिखने की सजा, फुल्की के ठेले पर लगा बोर्ड हटाया, Video देखें - युवकों ने फुल्की के ठेले पर लगा बोर्ड हटाया
🎬 Watch Now: Feature Video
देपालपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें फुल्की वाले को एक युवक जमकर फटकार लगाता दिख रहा है. फुल्की वाले की गलती इतनी है कि उसने अपने ठेले पर सांवरिया लिखा हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक फुल्की वाले से उसका नाम पूछता है. फुल्की वाला अपना नाम इल्यास बताता है. बस इसी बात पर युवक नाराज हो जाता है, और उससे ठेले पर लगा बोर्ड हटाने को कहता है. ठेले वाला कहता है कि वह कल तक बोर्ड हटा देगा, लेकिन युवक नहीं मानता है और फौरन बोर्ड हटाने को कहता है. बाद में कुछ युवक मिलकर खुद ही ठेले पर लगा बोर्ड खोलने लगते हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.