बलात्कारी को फांसी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र की नाबालिग को न्याय दिलाने रविवार को रानीपुर में ग्रामीण महिलाएं सड़क पर उतर आईं. इनके साथ बच्चे भी तख्तियां लेकर निकल पड़े. सभी ने एक स्वर में कहा कि नाबालिग को दरिंदगी का शिकार बनाने वाले आरोपी को फांसी की सजा दी जाए. कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने पैदल मार्च किया. घोड़ाडोंगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में मेहरा समाज व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं 600 महिलाएं के साथ ही पुरुषों ने करीब 5 किलोमीटर रैली निकाली. प्रदर्शन के दौरान आदिवासी समाज संगठन ने बलात्कारी का पुतला बनाकर सड़क पर घसीटा और उसको जला दिया. इसके बाद रानीपुर थाने पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.