मुर्दे को जिंदा करने के लिए पेड़ पर टांग दिया उल्टा, फिर वही हुआ जो होना था - वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। जिले के जोगीपुरा गांव में एक शव के साथ ग्रामीणों ने अनजाने में ऐसी क्रूरता की, जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाएंगा. यहां एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने शव को एक पेड़ से उलटा लटका दिया, और उसे काफी देर तक झुलाते रहे. दरअसल, किसी ने ग्रामीणों को सलाह दे दी कि पानी में डूबे युवक की सांसें चल रही हैं और पेड़ से लटकाकर झुलाने से वह जीवित हो उठेगा. मामला कुंभराज थाना क्षेत्र का है. जहां बांसाहेड़ा गांव का रहने वाला भंवरलाल बंजारा जोगीपुरा गांव की नदी में नहाने गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने युवक बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन शरीर में पानी भरने से युवक पहले ही मर चुका था. बाद में बपुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.